अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में अगलगी से छह लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने वहां पहुंच कर घायलों को न सिर्फ पीएमसीएच में इलाज करवाने भेजा बल्कि तत्काल प्रशासन से  क्षतिपूर्ति की राशि भी दिलवा दी.tej.pratap

तेज प्रताप ने कहा कि  उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि रात है या दिन, वह जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर रहते हैं.

गौरतलब है कि महुआ के जलालपुर गंघटी  पंचायत में एलपीजी सिलंडर फटने से छह लोग घायल हो गये थे.

तेज प्रताप ने कहा कि  सूचना मिलते ही उनके गांव पहुंचा व सभी अग्नि पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उनके हर सुख-दुःख में साथ होने का एहसास दिलाया तथा घटनास्थल से ही पीएमसीएच को फोन करके भर्ती सभी अग्नि पीड़ितों के इलाज पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि अगलगी से हुई क्षति की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि तत्काल दिलवाया गया.

तेज प्रताप यादव ने महुआ से विधायक चुने जाने के बाद अपने मतदाताओं की शिकायतें और समस्या सुनने के लिए दो सुझाव पेटी सार्वजनिक स्थान पर लगवायी है साथ ही उन्हें तत्काल सम्पर्क के लिए नम्बर भी दिया है. महुआ की जनता किसी भी समस्या की तत्काल खबर स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचाते हैं और फिर इस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है.

 

 

By Editor