सुपर 40 फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर आर्मी की मुफ्त ट्रेनिंग देगा

नालंदा जिले में एक संस्था युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग देगी। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आप भी ले सकते हैं लाभ।

संजय कुमार

बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के दीप नगर स्थित सुपर 40 फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षक साहिल सक्सेना ने कहा है कि जो लोग देश की सेवा में जान लगा देते हैं, ऐसे युवाओं को उनकी संस्था 40 मेघावी युवाओं को मुफ्त ट्रेनिंग देगी।

उन्होंने कहा कि मन से बड़ा कुछ नहीं होता है। अगर मन बना लिए तो कुछ भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में लोग बेरोजगार हो रहे थे। उसी दौरान यह सेंटर खोलने का विचार आया। धीरे-धीरे मन लगाते चले गए। लोग साथ गए। काफिला बढ़ता गया और एक दिन यह रिजल्ट आपके सामने है कि बिहार पुलिस में 40 में से 37 बच्चों ने सफल हो,  इतिहास बना दिया।

नालंदा के 10 केंद्रों पर 16 से लगेगा कोरोना वैक्सीन

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रहे श्री सक्सेना आज ट्रेनिंग सेंटर प्रांगण में बिहार पुलिस में सफल रहे, बच्चों के सम्मान में आयोजित मिलन समारोह में सफल बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि कामयाबी शोर मचा दे।

By Editor