सुप्रीम कोर्ट ने जदयू के बागी विधायकों की बर्खास्तगी के मामले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और विधानसभा के सचिव को नोटिस जारी किया है। श्रवण कुमार को नोटिस जदयू के मुख्य सचेतक होने के नाते जारी की गई है। इन दोनों के 12 मई तक जवाब देने को कहा गया है।download

 

मंगलवार को जस्टिस टी.एस. ठाकुर और आर. भानूमति के बेंच ने नोटिस जारी की है। जदयू ने अपने विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रविंद्र राय, राहुल शर्मा और नीरज बबलू को पार्टीविरोधी गतिविधियों के आरोप में बर्खास्त कर दिया था। चारों विधायकों पर पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव में जदयू के अधिकृत उम्मीदवार की बजाए निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का आरोप है। बागियों की ओर से अधिवक्ता पूजा धर और सिद्धार्थ सिंह ने पैरवी की।

By Editor