भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर आक्रम बोलते हुए पटना को कैपिटल ऑफ मर्डर्स यानी हत्याओं की राजधानी  करार दिया है.sushil

मोदी ने कहा है कि वर्ष 2016 के नौ महीनों में बिहार के 8 प्रमुख शहरों में 760 से ज्यादा लोगों की हत्या की गई। इसी अवधि में 192 हत्याओं के साथ पटना कैपिटल टॉप पर है. सुशील कुमार मोदी ने ट्विट करके सीएम नीतीश कुमार से पूछा है कि लोगों की जान बचाने की बात नीतीश कुमार के सात निश्चय में क्यों शामिल नहीं है?

हालांकि सुशी ने पटना को हत्याओं की राजधानी करार तो दे दिया है लेकिन अपराध और हत्या के मामले में कोल्लम शहर टाप पर है जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है. यह एनसीआरबी के रिकार्ड में बताया गया है.

By Editor