आईएएस उपमा चौधरी को सूचना-प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद की जिम्‍मेवारी मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रालय में सचिव पद की रेस में उनका नाम आगे है. उपमा 1983 में हिमाचल प्रदेश काडर से आईएएस अधिकारी हैं, जो लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय एडमिनिस्ट्रेशन अकादमी के डायरेक्टर का पदभार संभालने वाली पहली देश की महिला हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने ये पद नवंबर, 2016 में संभाला था. उनका नाम नवंबर 2016 में ही केंद्र में सचिव के रूप में सूची में शामिल किया गया था. वे इससे पहले राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुकीं हैं. बता दें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ‘फेक न्यूज’ पर तैयार किए गए सर्कुलर को लेकर प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो के प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल फ्रैंक नोरोन्हा और सचिव एन.के. सिन्हा से न्यूज रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद उनकी नियुक्ति की बात सामने आ रही है. मगर अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

By Editor