बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई नई प्राथमिकी को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि आखिर पूरे मामले में सीबीआई अबतक शीर्ष नेताओं और अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है।

 

श्री यादव ने ट्वीट कर कहा, “ बिहार सरकार के शीर्ष अधिकारी कहां हैं। तत्कालीन सहकारिता मंत्री, वित्त मंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के खाते में सृजन से करोड़ों रुपये स्थानांतरित किए गए। इसे लेकर मैंने राज्य विधानसभा में कई सबूत भी दिये।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सीबीआई की पकड़ से अब भी बड़ी मछलियां क्यों बाहर हैं।

उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ लोगों के खिलाफ एक नई प्राथमिकी दर्ज की है, जिनमें पूर्व बैंक अधिकारी और सृजन महिला विकास समिति के अधिकारी शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, विश्वास का उल्लंघन, धोखाधड़ी और बहुमूल्य सुरक्षा की जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

By Editor