सिमेज कॉलेज और नौकरशाही डॉट इन द्वारा सुंयक्त रूप से आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता ‘सृजन’  का पहला निबंध एक फरवरी 2015  से आमंत्रित किया जा रहा है.srijan poster

दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता की पहली कड़ी का शीर्षक हम आज सार्वजनिक कर रहे हैं- ‘नये दौर में मां -बाप से बदलते संबंध’ विषय पर आप निबंध हमें हर हाल में 12 फरवरी तक मिल जाना चाहिए. चयनित छात्रों के निबंध उनकी तस्वीर के साथ naukarshahi.com और facebook.com/cimage पर 15 फरवरी से प्रकाशित किये जायेगे.
 

सृजन-1

नये दौर में मां-बाप से बदलते संबंध


माता-पिता धरती पर भगवान के रूप होते हैं. हर इंसान माता-पिता का ही अंश
होता है. ज्ञान का पहला पाठ हम इनसे ही सीखते हैं. हमारे देश में श्रवण
कुमार जैसे पुत्र का उदाहरण दिया जाता है. लेकिन आज का दौर आधुनिकता का
है. इसकी अंधी दौड़ में सभी शामिल हैं.इससे रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं.
माता-पिता से संबंध भी इससे अछूता नहीं रह सका है.आये दिन माता-पिता
द्वारा किये गये रोक-टोक को आप कैसे लेते हैं? आधुनिक हो गये आज के दौर
में आप को भी माता-पिता के सोच पुराने लगते हैं. क्या सोचते हैं आप?
लिखिये 300 शब्दों में.

 

 इसके तहत सिमेज कॉलेज की तरफ से 251 रुपये मूल्य के तीन कलम हर हफ्ते पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी. वैसे प्रतियोगिता में शामिल होने वाले हर प्रतिभागी को सांत्वना पुरुस्कार भी दिया जायेगा.

इस प्रतियोगिता का मकसद युवा वर्ग में लेखन-कला का विकास करना है. सिमेज कॉलेज के निदेशक नीरज अग्रवाल इस प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साहित हैं. वह कहते हैं

“नयी पीढ़ी में सृजनशीलता उभारने का यह बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है”.

अगर आप भी इस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहें तो हम आपका स्वागत करते हैं. आप हमारे ईमेल आईडी पर  अपना निबं   12 फरवरी तक भेज सकते हैं.हमारा ईमेल आईडी है news@naukarshahi.com. इसके अलावा आप हमारे मोबाइल नम्बर 8507672142 पर ‘SRIJAN’  लिख कर एसएमएस कर सकते हैं ताकि हम आपसे सम्पर्क कर सकें.

By Editor

Comments are closed.