हाल के दिनों में देश में सेना को लेकर हो राजनीति पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सैन्‍य बलों को राजनीतिकरण से दूर रखा जाना चाहिए. आजकल हमें देखने को मिल रहा है कि सैन्य बलों का राजनीतिकरण हुआ है, लेकिन सेना को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए. 

नौकरशाही डेस्‍क

रावत ने कहा कि पुराने दिनों में यह नियम था कि सैन्य बलों में महिला और राजनीति को लेकर कभी चर्चा नहीं होती थी. अगर ऐसा आज भी हो तो देश के लोकतंत्र के लिए अच्छा होगा. ‘सेना बहुत ही धर्मनिरपेक्ष तरीके से काम करती है. हमसे राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करने की उम्मीद की जाती है. लेकिन देश के सैन्य बलों का राजनीतिकरण होता रहा है. अगर देश के सुरक्षाबल राजनीति से दूर रहें, तो वे बेहतर काम करेंगे. वहीं, रावत ने इस कार्यकर्म में एक और दिलचस्‍प बात कही कि आज पाकिस्तान के आतंकी चुनाव में शामिल हो रहे हैं. हमारे यहां के आतंकी भी हिंसा छोड़ चुनाव लड़ें.

By Editor