पूर्वी चम्पारण जिले के वरिष्ठ छायाकार सैयद इम्तेयाज अहमद को इण्डिया इन्टरनेशनल फोटोग्राफी काउंसिल ने बेस्ट इमेज अवार्ड एवं बेस्ट इन्टरनेट अवार्ड से सम्मानित किया है। बीते अगस्त माह में आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई प्रतियोगिता में उनके द्वारा फोटो पत्रकारिता में किये गए सराहनीय प्रयास व बेहतर छाया चित्र के लिए यह सम्मान मिला है।unnamed

इन्तेजारूल हक, मोतिहारी

 

सैयद अहमद पिछले कई दशकों से राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में फोटो देते रहे हैं जिसका प्राथमिकता से प्रकाशन होता रहा है। दो वर्ष पूर्व उन्होंने पूर्वी चम्पारण जिले में पदस्थापित एएसपी अनिल कुमार सिंह द्वारा बाजार समिति गेट के पास एक महिला की बेरहमी से की जा रही पीटाई की तस्वीर ली थी और विभिन्न अखबारों में भेजा था।

 

उक्त तस्वीर को कई अंग्रेजी व हिन्दी अखबारों के साथ-साथ पत्रिकाओं में प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। उसका असर यह हुआ था कि मानवाधिकार आयोग व महिला आयोग की टीम फोटो के आधार पर संज्ञान ले लिया था। यह अवार्ड कान्टेस्ट चेयरमैन श्री निवास रेड्डी, पैनल आफ ज्यूरी, सीएच नारायण रावतथा बोलेती रवि कुमार की मौजूदगी में दिया ।

By Editor