औरंगाबाद जिले के सोन नदी के तटवर्ती इलाके में सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए महत्वाकांक्षी टाल दियारा विकास योजना लागू की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के चार प्रखंडों दाउदनगर, बारून, नबीनगर और ओबरा को शामिल किया गया है। इस के तहत सोन के किनारे टाल दियारा इलाके में सब्जी की खेती करने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जाना है ताकि उन्हें सब्जी उत्पादन में बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि कद्दू की खेती करने पर राज्य सरकार की ओर से आठ हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिए जाने का प्रावधान है जबकि परवल की खेती करने वाले किसानों को नौ हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा।


श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की इस योजना के तहत फिलहाल औरंगाबाद जिले को 44 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं और यह राशि चालू वित्त वर्ष के अंत तक खर्च की जानी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बोरिंग लगाने वाले किसानों को 100 फुट पर नौ हजार रुपए का अनुदान दिए जाने का निर्देश है।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि चारों प्रखंडों के टाल दियारा वाले इलाके में संबंधित किसानों को इससे अवगत कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वे राज्य सरकार की सहायता प्राप्त कर और बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से चारों प्रखंडों में सब्जी की खेती को काफी बढ़ावा मिलेगा।

By Editor