-अब लगेगा केवल 100 रुपये स्टांप पेपर शुल्क, पहले लगता था एक हजार, कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर लगाया गया मुहर
पटना
.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने में छात्रों की बल्ले बल्ले, अब केवल 100 रुपये में बन जायेगा काम

राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. इसके तहत 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बैंक के साथ छात्रों के होने वाले एकरारनामा पर स्टांप पेपर शुल्क महज 100 रुपये ही लगेगा. बुधवार को मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद मंत्रिपरिषद में लिये निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि कुल 13 एजेंडों पर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए यह विशेष पहल की गयी है. इसमें पहले बैंकों के साथ छात्रों को एकरारनामा करवाने में एक हजार रुपये का स्टांप पेपर लगता था. अब यह एकरारनामा 100 रुपये के स्टांप पेपर पर भी हो सकता है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से अनुमति प्रदान कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार में चलने वाली तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत सब्सिडी या स्कॉरशिप के रूप में लाभ प्राप्त करने वाले सभी लोगों के बैंक खातों को आधार से लिंक किया जायेगा. ताकि इन लाभुकों के बैंक खातों में सीधे आरटीजीएस या एनइएफटी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जा सकें. बैंक खातों को आधार से जुड़ने के लिए पहले यह समयसीमा 31 मार्च रखी गयी थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 30 जून 2017 कर दी गयी है. इस निर्धारित समयसीमा के अंदर सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने लाभुकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ देना है.

By Editor