बिहार के 27 शहर, टाप ढाई सौ में एकमात्र बिहारशरीफ
पटना

स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में बिहार के 27 शहर

केंद्र सरकार ने शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण सूची गुरुवार को जारी कर दी गयी. स्वच्छता मामले में टॉप 100 में बिहार का कोई भी शहर शामिल नहीं है. यहां तक कि स्मार्ट सिटी के लिए चयनित भागलपुर स्वच्छता रैंकिंग में 275वें पायदान पर है, तो राजधानी पटना 262वें स्थान पर है. जबकि बिहार का सबसे साफ शहर बिहारशरीफ 147वें पायदान पर है. केंद्र सरकार ने देश के कुल 434 शहरों की सूची जारी की है, जिनमें बिहार के 27 शहरों को शामिल किया गया है.
सर्वे में बताया गया है कि बिहार के सर्वेक्षित 27 शहरों में 19 का स्थान 300 के बाद है. सिर्फ बिहारशरीफ ऐसा शहर है, जो टॉप 250 में शामिल है. राज्य के 27 शहरों की सूची में 15 ऐसे हैं, जो सबसे निचली रैंकिंगवाले 100 शहरों की सूची में शामिल हैं. इस सूची में स्पष्ट किया गया है कि बगहा ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. बगहा वर्ष 2014 में 453वें स्थान पर था, 2017 में उसका 431वां नंबर है. जबकि कटिहार 385 से गिर कर 429 नंबर पर चला गया है.
जानिये कहां है आपका शहर
बिहारशरीफ 147
किशनगंज 257
पटना 262
बेतिया 270
हाजीपुर 272
भागलपुर 275
सासाराम 278
बोधगया 293
मुजफ्फरपुर 304
जहानाबाद 307
बक्सर 327
डेहरी 334
पूर्णिया 342
मोतिहारी 348
दरभंगा 356
औरंगाबाद 357
गया 362
सीवान 376
आरा 390
दानापुर 391
सहरसा 396
बेगूसराय 404
जमालपुर 414
मुंगेर 415
छपरा 422
कटिहार 430
बगहा 432

By Editor