बिहार में हरलाखी विधानसभा उप चुनाव के लिये आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया और करीब 55.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया ।

 

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार हरलाखी विधानसभा उपचुनाव के लिये सुबह सात बजे से 242 बूथों पर मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त हो गया। इस दौरान दो लाख 58 हजार 371 मतदाताओं में से करीब 55.5 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में उतरे नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में लॉक कर दिया । मतों की गिनती 16 फरवरी को होगी।

 

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में विजयी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी:रालोसपा:के बसंत कुशवाहा के निधन के रिक्त हुई सीट के लिए यह उप चुनाव कराना पड़ा है। रालोसपा ने स्वर्गीय बसंत कुशवाहा के बड़े पुत्र सुधांशु शेखर को प्रत्याशी बनाया है । पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र चार हजार वोट के अंतर से पराजित होने वाले कांग्रेस के मोहम्म्द शब्बीर जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन से फिर से किस्मत आजमा रहे हैं ।

By Editor