फोटो एनडीटीवी

हरियाणा की भाजपा सरकार की पुलिस ने आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे जाटों पर गोलियां चलाई है जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी है जबकि 9लोगों के घायल होने की सूचना है.

फोटो एनडीटीवी
फोटो एनडीटीवी

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली-रोहतक रोड पर फायरिंग की. खबरों में बताया गया है कि यहां इंटरनेट और मोबाइल सेवा रोक दी गयी है.

 

इस आंदोलन की वजह से रेल और सड़क दोनों मार्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। कई जगह जाम लगा हुआ है।

 

गौर तलब है कि पिछले सात दिनों से जाट समुदाय आरक्षण की मांग के लिए  आंदोलन कर रहा है. यह आंदोलन राज्य के अनेक जिलों में फैल चुका है. उधर राज्य के डीजीपी ने कहा है कि हालात नियंत्रण से बाहर हो रहे हैं. इस बीच आठ जिलों में सेना बुला ली गयी है.

 

हरियाणा के डीजीपी ने कहा है कि हालात नियंत्रण के बाहर होते जा रहे हैं। भीड़ ने अफसरों को बंधक बना लिया है। साथ ही डीआईजी की गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। जाटों के आरक्षण को लेकर आंदोलन के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूध और सब्ज़ी की समस्या हो रही है।

By Editor