कानून व्यवस्था पर विपक्ष के हमलावर रुख पर सीएम नीतीश ने कहा है कि चुनाव में मुंह की खा चुके लोगों का बस एक काम है किस भी घटना को सोशल मीडिया में डालना.nitish

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज है और हर हाल में रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो चुनाव में मुंह की खा गए हैं और अब उनका बस एक ही काम है सभी घटनाओं को सोशल मीडिया में डालना.

गौरतलब है कि पटना में राजापुर पुल पर सरेआम शनिवार को दिन के करीब 10 बजे न्यू सोनाली ज्वेलर्स के मालिक रविकांत प्रसाद) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद भाजपा नेताओं ने राज्य सरकर की कथित विफलता की आलोचना की थी. इस घटना के बद केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, गिरिराज सिंह समेत अनेक नेताओं ने बिहर सरकार पर तीखा प्रहर किया था.

इस बीच इस घटना के बाद पटना पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इस घटना में दुर्गेश शर्मा और चुनमुन गोप का नाम आया था. हालांकि इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्वर्ण व्यवसायी के परिवार वालों का कहना है कि रविकांत की हत्या रंगदारी के लिए की गयी है.

By Editor