लालू प्रसाद ने सामाजिक एकता,समानता एवं भाईचारे का प्रतीक होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं.lalu.holi

उन्होंने कहा  होली समाज में समानता,एकता एवं प्रेम का संदेश फैलाने का पर्व है। भिन्न-भिन्न रंगों का अटूट मेल समाज को एकता और सद्भाव की प्रेरणा देते हैं। यह त्योहार केवल लकड़ी जलाने का नहीं बल्कि आपसी द्वेष,कलह, सामाजिक विषमता, मन की मलिन वासनाओं को जलाने,चित की दुर्बलताओं को दूर करने, अपने दुर्गुणों और बुराइयों को जलाने का पर्व है।

लालु प्रसाद ने कहा कि  इस दिन बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए। होली के त्यौहार का छिपा हुआ संदेश यह है कि गन्दगी को दूर करो, प्रेम के रास्ते में बिछे हुए कष्टदायक एवं असामाजिक तत्वों को प्रेमवश गले लगाकर उन्हें सही रास्ते पर चलने को प्रेरित करें।

गली मुहल्लों की गन्दगी को साफ करके स्वच्छता और शुद्धता का वातावरण उत्पन्न करो अन्यथा ऋतु परिवर्तन के साथ- साथ यह गंदगी विकृत रूप धारण करके अनेक बीमारियों को बढ़ावा दे सकती है ।

By Editor