2015-16 का बिहार का बजट वित्‍त मंत्री विजेंद्र यादव ने गुरुवार को पेश किया. एक लाख 20 हजार करोड़ रुपए के बजट में उम्मीदों के मुताबिक कोई नया कर नहीं लगाया गया है.

वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने पेश किया 2015-16 का बजट
वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने पेश किया 2015-16 का बजट

इस बजट में योजना व्यय 57 हजार 425 करोड़, जबकि गैर योजना व्यय 63 हजार 259 करोड़ रुपए रखे गये हैं.

इस बजट में सरकार की राजस्व प्राप्ति एक लाख तीन हजार करोड़ की है. इस प्रकार एक लाख बीस हजार करोड़ के खर्च के मद्देनजर राज्य सरकार को 13 जहार करोड़ रुपये की हानि है.

हालांकि इस मामले में मंत्री का कहना है कि राज्य सरकार नेकर्ज के जरिये घाटे की प्रतिपूर्ति की है.

 

किस मद में कितना खर्च

* नगर विकास के लिए – 216985 करोड़

* शिक्षा के लिए – 22027.9 करोड़
* पथ निर्माण विभाग के लिए – 11000 करोड़
* कृषि के लिए – 2837.23 करोड़
* स्वास्थ्य के लिए – 4971.67 करोड़
* सहकारिता के लिए – 4419 करोड़
* बिजली के लिए – 8414 करोड़
* पर्यावरण एवं वन के लिए – 21.06 करोड़
* पंचायतीराज के लिए – 4364 करोड़
* सूचना-प्रौद्योगिकी के लिए – 195.75 करोड़

बजट में कुछ प्रमुख प्रावधान

* नालंदा में 100 शैय्या वाले सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल का निर्माण
* 400 हजार किमी ग्रामीण सड़क निर्माण का लक्ष्य
* विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 हजार चापाकल लगाये जाने की योजना
* पटना के विकास के लिए बजट में विशेष जोर
* 1996 प्राथमिक स्कूलों की स्थापना

 

* मनरेगा मजदूरी के लिए 177 रुपए
* मुख्यमंत्री विकास योजना के लिए 661 करोड़
* 810 स्कूल हाईस्कूल में अपग्रेड होंगे
* 1 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित करने का लक्ष्य
* पटना के के आधुनिकीकरण के लिए 2169.85 करोड़ का प्रावधान

By Editor