बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) द्वारा जारी एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद पुराने 1,000 रुपये के कुल 632.6 करोड़ नोटों में से 8.9 करोड़ नोट अब तक नहीं लौटे हैं. जबकि आरबीआई का कहना है कि पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा किए जाने के बाद नोटबंदी के बाद 1000 रुपये और 500 रुपये के करीब 99 प्रतिशत नोट वापस आए हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

आरबीआई ने पुराने नोटों के सरकारी बैंकों में वापस आने से जुड़े आंकड़े बताते हुए कहा है कि कुल 15 लाख 44 हजार करोड़ के पुराने नोट बंद हुए थे. इनमें से 15 लाख 28 हजार करोड़ की रकम बैंकों में लौटी है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में 7.62 लाख नकली नोटों का पता चला, जबकि 2015-16 में 6.32 लाख नकली नोट पकड़े गए थे.

वहीं, आरबीआई की रिपोर्ट पर पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर पी चिदंबरम ने सरकार से पूछा कि नोटबंदी काले को सफेद करने के लिए थी? जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जिन्होंने (चिदंबरम) अपनी सरकार के दौरान नोटबंदी के खिलाफ एक भी कदम नहीं उठाया, वो लोगों को कन्फ्यूज कर रहे हैं.

By Editor