राजद सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि आम लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं मुहैया कराने और डॉक्‍टरों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए आगामी 13 अक्‍टूबर को सहरसा के पटेल मैदान में जन अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें कोसी समेत राज्‍य भर से लोग शरीक होंगे। रविवार को पटना में पत्रकारों से उन्‍होंने कहा कि उनकी लड़ार्इ आम जनता के लिए है। सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को डॉक्‍टरों को मानना होगा। नर्सिंग होम एक्‍ट को कड़ाई से पालन करना होगा। आइएमए भी सर्वोच्‍च न्‍यायालय के दिशा निर्देशों से बंधा है और उसके विपरीत नहीं जा सकता है।

नौकरशाहीडॉटइन डेस्‍क

 

श्री यादव ने कहा कि हमारे इस अभियान के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। ऐसे लोग डॉक्‍टरों की मनमानी और उनके अमानवीय व्‍यवहार के समर्थक हैं और अब उनके पक्ष में खुलकर आ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम ऐसे लोगों की परवाह नहीं करते हैं। हमने इस मुद्दे को जनता की अदालत में ले जाने का निर्णय लिया है और अब जनता की तय करेगी कि बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के लिए इस आंदोलन को कैसे संचालित किया जाए।

 

सांसद ने कहा कि सरकारी अस्‍पतालों और स्‍वास्थ्‍य केंद्रों की दशा सुधारने की मांग हमने सरकार से की है। सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में सुधार करके भी बहुत हद तक निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्‍टरों पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि निजी स्‍कूलों में गरीब बच्‍चों के 25 फीसदी की पढ़ाई को सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष भी किया जाएगा। इसके लिए अभियान जल्‍दी ही शुरू किया जाएगा।

By Editor