रामनाथ कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ मंगलवार को ले ली. संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलायी.

इस पर   रामनाथ कोविंद ने  अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति जेएस खेहर इत्यादि को धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वो संसद के सदस्य रहे हैं और सदन में मौजूद कई सदस्यों के साथ उन्होंने विचार विनिमय किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण मिट्टी के घर में हुआ था। राष्ट्रपति ने कहा, “हम सब एक हैं, एक रहेंगे।”

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शपथ समारोह में कई सीएम भी मौजूद थे. मेहमानों में बि‍हार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल थे.

 

 

By Editor