देश भर में धूमधाम से मनाई जा रही शारदीय नवरात्रि की छुट्टियां सरकारी तथा निजी संस्थानों में होने शुरू हो गयी है. इसी क्रम में पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पटना हाई कोर्ट में सोमवार यानी 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. कोर्ट अब नवरात्रि के बाद फिर से 25 अक्टूबर से खुल जाएगी और कामकाज सुचारू ढंग से हो सकेगा। 

नौकरशाही डेस्क

कोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक पटना हाईकोर्ट 15 से 24 अक्टूबर तक बंद रहेगा. कोर्ट फिर से 25 अक्टूबर को खुलेगा.पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता जरुरी कामों को निबटाने में जुटे हैं. क्योंकि हाई कोर्ट लगभग 10 दिनों तक बंद रहेगा. 10 दिनों की छुट्टी की वजह से अदालतों पर कामकाज का बोझ बहुत बढ़ गया है.

 

 

By Editor