बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में सघन अभियान चला कर इस साल 15 लाख नए किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा।  श्री मोदी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 62 वीं समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रबी मौसम में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने के लिए सघन अभियान चलाया जायेगा और इस दौरान 15 लाख नए किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैंकों को राज्य के कुल 61 लाख केसीसी धारक किसानों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। 
उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री ने कहा कि ऋण देने में कोताही बरतने वाले बैंकों से सरकारी लेन-देन नहीं की जायेगी। इसके लिए नए सिरे से बैंकों की ग्रेडिंग एवं रेटिंग की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस साल 1.10 लाख करोड़ के ऋण के लक्ष्य के विरुद्ध पहली छमाही में बैंकों ने 4,6816 करोड़ यानी करीब 43 प्रतिशत ऋण बांटा है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार में स्वयं सहायता समूह का काम काफी संतोषजनक है। 6 लाख 90 हजार समूह बने हैं जिनमें से 5 लाख का खाता खोला जा चुका है। उन्होंने कहा कि समूह को बैंकों ने 3700 करोड़ का ऋण दिया है जिनकी वसूली दर 98 प्रतिशत है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ने वाले आमतौर पर गरीब तबके के लोग होते हैं।

By Editor