पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि राज्य के नौ जिले में करीब 163 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए विभाग ने 447.9 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है, जिनमें से कई मार्गों का निर्माण राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की मदद से किया जायेगा।


श्री यादव ने पटना में बताया कि प्रस्तावित पथ-निर्माण में नौ जिले रोहतास, नालंदा, औरंगाबाद, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया और सहरसा शामिल हैं। रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में 48.12 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसके तहत गंगौली-गोवर्द्धन रोड के लिए नौ करोड़ 76 लाख 16 हजार रुपये और निमियाडीह-छितौली रोड के लिए 38 करोड़ 36 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मंत्री ने बताया कि नालंदा जिले में पथ निर्माण की दो योजनाओं के लिए विभाग ने 83 करोड़ 61 लाख 41 हजार रुपये की मंजूरी दी है। इसके तहत बिहारशरीफ में साइबा बेलछी मानपुर-कतरीसराय तक 12 किलोमीटर की दूरी वाले पथ निर्माण के लिए 43 करोड़ 93 लाख 36 हजार और हिलसा-रेवटी-चिकसौरा – बंशीविघा सड़क के लिए 39 करोड़ 88 लाख 15 हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है। इस पथ की लंबाई 11.49 किलोमीटर है। औरंगाबाद जिले में सिन्हा काॅलेज मोड़ से रफीगंज सड़क तक 21.60 किलोमीटर लंबे पथ के लिए 48 करोड़ 87 लाख 46 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है।

 

श्री यादव ने कहा कि मिथिलांचल में सड़कों के निर्माण के लिए एक अरब 29 करोड़ 41 लाख 10 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है। इससे मिथिलांचल के तीन जिलों दरभंगा, खगड़िया और सहरसा में 61.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि दरभंगा जिले में 4.11 किलोमीटर की दूरी वाले बथिया-नारायणपुर सड़क के लिए 10 करोड़ 57 लाख 70 हजार और जठमलपुर-हायाघाट-हथौड़ी पथ के लिए 43 करोड़ 89 लाख 58 हजार रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है। इस सड़क की लम्बाई करीब 16.20 किलोमीटर है।

By Editor