मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पुलिसंग को चुस्त करें और रिक्त पड़े 17 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजें.nitish

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में नीतीश ने कहा कि अफवाहों के कारण बड़ी घटनाएं अंजाम देने की कोशिश की जा रही है ऐसे में पुलिस तंत्र और गुप्तचर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने की जरूरत है.

इस अवसर पर नीतीश ने कहा कि स्तर पर जनपक्षी पुलिसिंग को कायम किया जाये.

इसके लिए जरूरत के हिसाब से पुलिस बल में रिक्त पदों पर नियुक्ति भी की जाये. जाएं. ध्नया रहे कि जिला पुलिस, बीएमपी, जेल, फायर ब्रिगेड में करीब 17 हजार रिक्तियां हैं.

इस समीक्षा बैठक में पुलिस के विभिन्न विभागों के कार्क्लापों की समीक्षा की गयी. इनमें पुलिस प्रशासन, निगरानी, आर्थिक अपराध जैसे मुद्दे शामिल थे.

इस बैठक में मुख्य सचिव अशोक सिन्हा, गृहसचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी अभ्यानंद समेत तमाम आला पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे.

By Editor