19 दिसम्बर 2017 को राजकीय तिब्बी कॉलेज, कदमकुआं पटना के, हकीम अजमल ख़ान सेमीनार हॉल में शहीद अशफ़ाक़उल्लाह ख़ान और राम प्रासाद बिस्मिल का 90वां शहादत दिवस मनाई जाएगा।
इस मौक़े पर एक मिमोरियल लेक्चर का भी आयोजित किया गया है। इसके इलावा इस मौक़े पर लेखक ‘सैयद नसीर अहमद’ की अशफ़ाक़उल्लाह ख़ान और राम प्रासाद बिस्मिल की दोस्ती पर लिखी गई किताब “अशफ़ाक़उल्लाह – राम प्रासाद :- हिन्दु मुस्लिम एकता कि ज़िन्दा मिसाल” का भी विमोचन होगा।
ज्ञात रहे के इस किताब का विमोचन 19 दिसम्बर 2017 को पुरे भारत में 270 सेंटर पर हो रहा है, और 25000 किताब का मुफ़्त वितरण भी किया जाएगा। इसके इलावा कई स्वातंत्रता संग्राम के सेनानीयों के परिवार वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्य वक्ता :- जनाब शिवानंद तिवारी (पुर्व सांसद) वक्ता :- जनाब अख्तरुल इस्लाम शाहीन (विधायक) जनाब रामानुज राय (विधायक) विशिष्ट अतिथि :- मोहतरमा ज़ीनत महबूब अहमद ( पत्नी स्व० कर्नल महबुब अहमद, आज़ाद हिन्द फ़ौज) मोहतरमा भारती बागची ( पुत्री स्व० बटुकेश्वर दत्त, भगत सिंह के साथ एसेंबली में बम फोड़ने वाले महान क्रांतिकारी) सदारत :- जनाब प्रोफ़ेसर मुहम्मद ज़ेयाउद्दीन (प्रिंसीपल राजकीय तिब्बी कॉलेज, 

By Editor