उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार ने फिर से एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में सात आईएएस और 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

इस तबादले में राज्यपाल के प्रमुख सचिव लव वर्मा की जगह मनजीत सिंह को लाया गया है.मनजीत फिलहाल आगरा के मंडल आयुक्त हैं.सरकारी सूत्रों के अनुसार लव वर्मा को कौन सी जिम्मेदारी दी जायेगी, अभी तय नहीं हो पाया है.

इस तबादले के क्रम में नियुक्ति की प्रतीक्षा में रहे राजीव कुमार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है, जबकि गृह एवं गोपनीय विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव को सतर्कता विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गयी है.

प्रतीक्षा सूची पर रहीं श्रीमती जयश्री भोज को कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गयी है. आवास आयुक्त पीवी जगमोहन को मिर्जापुर का मण्डलायुक्त बना दिया गया है जबकि ऊर्जा एवं औद्योगिक विकास के सचिव संजय प्रसाद को वर्तमान पद के साथ पिकप के प्रबन्ध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.

11 आईपीएस भी बदले गये

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से समबद्ध रहे एएल बनर्जी को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें के पद पर तैनात किया गया है, जबकि अनिल कुमार अग्रवाल को पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के सदस्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

पुलिस महानिदेशक कार्यालय में रहे कृपाशंकर सिंह को मेरठ में पीएसी की 44वीं वाहिनी के सेनानायक के पद पर तैनात कर दिया गया है, जबकि पुलिस तकनीकी सेवा में पुलिस अधीक्षक के पद पर लखनऊ में तैनात रहे यशस्वी यादव को कानपुर नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है.

पुलिस उपमहानिरीक्षक, खाद्य एवं प्रकोष्ठ अखिल कुमार को उनके मौजूदा पद के साथ पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त सचिव की भी जिम्मेदारी दे दी गयी है, जबकि कानपुर के वरिष्ठ अधीक्षक अमिताभ यश को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर सम्बद्ध कर दिया गया है.

By Editor