कांग्रेस Lalan Kumar ने कहा कि प्रधान मंत्री के निर्देष पर 20 ला करोड़ के पैकेज के बारे में तीन दिनों तक टीवी पर वित्त मंत्री का चला सामाजिक सीरियल खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा रहा.

ललन कुमार ( Lalan Kumar) ने कहा कि जिस मनरेगा योजना की शुरुआत कांग्रेस की सरकार में शुरू की गयी थी वही मनरेगा अब भाजपा के लिए उम्मीद और सहारा के रूप में सामने आया है. ललन कुमार ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सरकार ने मनरेगा में मजदूरी मात्र 20 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में से गरीब को मात्र 20 रुपये. यह अफसोस की बात है.

ललन कुमार ने कहा कि निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज की तीसरे दिन की घोषणाओं का अर्थ-खोदा पहाड, निकला जुमला जैसा है। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक पैकेज को लेकर जो उम्मीद जगाई थीं वो धरी की धरी रह गईं। उन्होंने कहा कि भारत ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया कि वह आर्थिक पैकेज को लेकर गंभीर हैं।

लेकिन वित्त मंत्री की घोषणाओं से सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री प्रवासी श्रमिकों से माफी मांगेंगे और गलतियों को सुधारेंगे। लेकिन उन्होंने जले पर नमक छिडक़ने काम किया है। उन्होंने दावा किया बहुत दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि जिस तरह से सरकार पेश आई वो अज्ञानता, अहंकार और असंवेदनशीलता का मिश्रण है।

By Editor