कुछ महीने पहले तक केरल के सीएम रहे ओमन चंडी अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं, ऐसे में सोशल मीडिया में उनकी एक तस्वीर वॉयरल हो रही है जिसमें वह ट्रेन के दूसरे दर्जे के स्लीपर में गहरी निद्रा में सोये हुए हैं.omanchandi

इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में उनकी सादगी की जम कर तारीफ हो रही है.

आम तौर पर कोई मंत्री या पूर्व मंत्री एसी फर्स्ट क्लास या हवाई यात्रा का हकदार होता है लेकिन ओमन चंडी स्लीपर क्लास में यात्रा करके भी संतुष्ट हैं.

ओमन चंडी केरल के सात वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे. वह 2016 में हुए चुनाव तक केरल के मुख्यमंत्री थे. चांडी ने सोमवार को 160 किमी तक की यात्रा ट्रेन के स्लीपर क्लास में की। यात्रा के ओमान चांडी का आराम की मुद्रा में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

 

चांडी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘मैं ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करना पसंद करता हूं क्‍योंकि विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा में इस क्‍लास में ज्‍यादा भीड़-भाड़ नहीं होती। मैं इस बहाने लोगों से घुलता-मिलता हूं, वर्ना एकदम एकाकीपन हो जाता है। मैं वीआइपी ट्रीटमेंट में यकीन नहीं करता।’

By Editor