शिवसेना ने एक बार फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव में ‘नोटबंदी जैसा झटका’ लगेगा और जुमलों का गुलदस्‍ता मुरझा जायेगा. शिवसेना के अनुसार, ‘लगभग सभी राज्यों में चुनावी हवा विपक्षी गठबंधन के पक्ष में बह रही है और पिछले डेढ़ साल से लोगों ने अपना मन बना लिया है कि वे भाजपा को एक तगड़ा झटका देंगे.’

नौकरशाही डेस्‍क

शिवसेना क ओर से कहा गया कि राजनीतिक पंडित पहले से ही अनुमान जता रहे हैं कि अगले संसदीय चुनाव में उत्तर प्रदेश का गणित 2014 के मुकाबले पलट सकता है. 2014 में भाजपा ने 80 लोकसभा सीटों में से 71 पर कब्जा जमाया था. शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘दोपहर का सामना’ के संपादकीय में कहा, “अब से ‘जुमलों’ का गुलदस्ता मुरझा जाएगा. अंतिम रास्ता जाति विभाजन और ध्रुवीकरण करने का होगा.” सामान्य परिस्थितियों में इस तरह की जल्दबाजी कभी नहीं देखी गई, जब सरकार और उसके प्रमुख चुनाव से लगभग एक साल पहले पूरे लाव लश्कर के साथ मैदान में उतर आए हों.

By Editor