एक नये शोध से पता चला है कि 2070 तक ईसाई धर्म को पीछे छोड़ इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा धर्म बन जायेगा।image

वाशिंगटन सेथित पियो रिसर्च सेंटर का कहना है कि 2050 तक हिंदुओं की संख्या दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धर्म के रूप में होगी।

रिसर्च में बताया गया है कि अगले चार दशकों तक ईसायत दुनिया के सबसे बड़े सम्प्रदाय के रूप में तो रहेगा लेकिन इस्लाम सबसे तेजी से फैलने वाला धर्म होगा।

गौर तलब है कि फिलहाल ईसाई धर्म दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है और इसके बाद मुसलमानों का नम्बर आता है जबकि किसी भी मजहब को न मानने वालों की संख्या तीसरे नम्बर पर है।

अगर मौजूदा रुझान कायम रहा तो 2070 तक इस्लाम दुनिया का सबसे बड़ा मजहब बन जायेगा।
रिपोर्ट के अनुसार आबादी में यह उलटफेर मजहब बदलने के साथ जन्म दर के कारण होगा।
रिपोर्ट में बताया गया है कि आमे वाले पांच दशक में सबसे ज्यादा नुकसान ईसायित को होगा क्योकि तब तक दस करोड़ लोग इस मजहब को छोड़ जायेंगे। इस दौरान इस्लाम अपनाने वालों की संख्या सबसे अधिक होगी।

By Editor

Comments are closed.