समस्तीपुर जिले में फर्जी प्रमाण पत्र देकर बहाल हुये तीन प्रखंड के 22 शिक्षकों के खिलाफ निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी विभाग बिहार में फर्जी ढंग से बहाल शिक्षकों की जांच कर रही है। जांच के दौरान निगरानी विभाग ने समस्तीपुर जिले के खानपुर, विभूतिपुर और सिंघिया प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त 22 शिक्षकों के शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात फर्जी पाये गये।


सूत्रों ने बताया कि इस मामले मे निगरानी विभाग के पुलिस अधीक्षक (जांच) के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्राथमिक और मध्य विधालयों में पदस्थापित 22 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध संम्बन्धित थानों मे प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन फर्जी शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें समस्तीपुर जिले के विभुतिपुर प्रखंड के 11, खानपुर के आठ और सिंघिया प्रखंड के तीन शिक्षक शामिल हैं।

By Editor