मानसून की बारिश में डूबा शहर पटना अपने सांसद सत्रुघन सिन्हा को खोज रहा है. पता नहीं जनाब कहा हैं.स्थानीय बिधायक जरूर नजर आ रहे हैं पानी में.

पटना की हालत
पटना की हालत

अनूप नारायण सिंह

पर पानी है कि नाला और सड़क का फर्क मिट चूका है.चुनावी साल है. सरकार और बिपक्ष होर्डिंग और दीवारों पर जरूर नजर आ रहे हैं पर पानी पानी हो चुकी राजधनी की जल निकासी व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं.

इन इलाको में वीणा सिनेमा हॉल के पास ,मौर्या होटल के पास ,गर्दनीबाग़ ,सरिस्ताबाद ,शिवपुरी ,मीठापुर बी एरिया ,चिरयाटांड़ ,मलाही पकड़ी चौक हनुमान नगर टीवी टावर ,सब्जीबाग़,एसपी वर्मा रोड चितकोहरा के अंदर के रोड बेहद खतरनाक हो चुके हैं. बीच बीच में गड्ढों के कारण वीणा सिनेमा हॉल के पास सुबह से दुर्घटनाए हो रही है,एसपी वर्मा रोड में नाला बन रहा था जिस कारण गड्ढा खोद का छोड़ दिया गया है.

मिटी और पानी के काण फिसलन बढ़ गयी है ,दुर्गन्ध कचरों की सड़ांध के चलते पूरे शहर में महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. लोग नगर निगम को कोस रहे हैं लेकिन उससे ज्यादा अपने सांसद को जो पिछले एक साल से ला पता हैं.

By Editor

Comments are closed.