प्लेटफार्म टिकट से करोड़ों रुपये का राजस्व हासलि करने वाले रेलवे ने आखिर ऐसा क्या हो गया कि 24 से 29 अक्टूबर के बीच टिकट बेचने पर रोक लगा दी है?SONY DSC

हालांकि यह रोक सिर्फ उत्तर रेलवे के दिल्ली, नयी दिल्ली, सराय रोहिल्ला आनंद विहार और निजामुद्दीन स्टेशनों के लिए लागू की गयी है.

रेलवे ने यह फैसला दिवाली और छठ के दौरान स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ कम करने के लिहाज से लिया है. रेलवे की सूचना के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बीमार, बच्चों के साथ अकेले यात्रा कर रही महिलाओं आदि की सहायता के लिए स्टेशन आए लोगों को विशेष आग्रह पर प्लेटफॉर्म टिकट दिये जाएंगे.

गौरतलब है कि बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हजारों लोग दिवाली और छठ के लिए दिल्ली से अपने राज्यों को लौटते हैं इससे इन दिनों में स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो जाती है.

हालांकि रेलवे ने भीड़ कम करने के मद्देनजर यह फैसला लिया है लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछ सुरक्षा का पक्ष शामिल है. त्यौहारों के मौसम में स्टेशनों पर भारी भीड़ के कारण कई बार भगदड़ के हालात पैदा हो जाते हैं. वहीं गृहमंत्रालय को खूफिया विभाग से मिली सूचना के अनुसार पर्व के समय में अलर्ट रहने की बात कही गयी है.

By Editor