केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा हाल में नवस्‍थापित राज्‍य महिला सम्‍मान के लिए बिहार की 27 महिलाओं का चयन किया है। इन महिलाओं को विश्‍व महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को सम्‍मानित किया जाएगा।unnamed (1)

 

पीआईबी पटना की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महिला और बाल विकास विभाग ने राज्‍य महिला सम्‍मान और जिला महिला सम्‍मान की शुरुआत इस वर्ष से की है। यह सम्‍मान उन महिलाओं को दिया जा रहा है, जो महिला सशक्‍तीकरण के विभिन्‍न मोर्चों पर काम कर रही हैं। इस बार बिहार के 27 जिलों की 27 महिलाओं का चयन राज्‍य महिला सम्‍मान के लिए च‍यनित किया गया है। जिला महिला सम्‍मान के रूप में प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र और 20 हजार रुपये नकद प्रदान किए जाएंगे। जबकि राज्‍य महिला सम्‍मान के रूप में 40 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

इस सम्‍मान के लिए वैसी महिलाओं का चयन गया है, जो महिला अधिकारों के प्रति सजगता, प्रेरणा, सामाजिक दायित्‍व के दिशा में काम कर रही हैं। इसके साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को सशक्‍त करने का काम कर रही हैं।

By Editor