रणवीर यादव अपनी दोनों पत्नियों संग फाइल फोटो इंडिया टुडे
 27  वर्ष पुराने हत्या मामले में पूर्व विधायक और जद यू की विधयक पूनम देवी के  पति रणवीर यादव को  उम्र कैद की सजा सुनायी गयी है. रणवीर ने 1988 के इसी दिसम्बर महीने में अपने चचेरे भाई सुनील यादव को गोली मार कर मौत के घात उतार दिया  था.

रणवीर यादव अपनी दोनों पत्नियों संग फाइल फोटो इंडिया टुडे
रणवीर यादव अपनी दोनों पत्नियों संग फाइल फोटो इंडिया टुडे

     

 
हाल ही में मुंगेर के सत्र न्यायालय ने फैसला सुरक्षित कर लिया   था.छह दिसंबर 1988 को रणवीर यादव ने अपने गांव खगड़िया जिले के चुकती में राइफल से अपने चचेरे भाई सुनील यादव को गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.
रणवीर यादव की छवि शुरू से ही दबंग की छवि रही है. उनके ऊपर अन्य कई क्रिमिनल मामले चल रहे हैं. रणवीर यादव दो साल पहले तब फिर चर्चा में आये जब सीएम नीतीश कुमार की सभा में कुछ लोगों ने उत्पात मचाया और तब रणवीर ने इस सभा में सीएम के प्रोटेक्शन में गोली चलाई .
 रणवीर यादव का खगड़िया के इलाके में काफी दबदबा रहा है. उनकी दो में से एक पत्नी पूनम यादव जद यू की एमएलए हैं जबकि दूसरी पत्नी कृष्णा यादव जिला परिषद की अद्यक्ष रह चुकी हैं.

By Editor