पिछले तीन पखवाड़े में 150 से भी ज्यादा नौकरशाहों को इधर-उधर कर चुकी यूपी सरकार ने गुरुवार को  एक और बड़ा फेरबदल किया है. इसबार उसने राज्य के 35 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया.
यूपी सरकार की ओर से जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में  कई बड़े और प्रभावशाली नौकरशाहों के नाम भी शामलि हैं.

लखनऊ मेट्रो के पदेन प्रबंध निदेशक और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव राजीव अग्रवाल को अखिलेश ने गृह विभाग के सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।प्रमुख सचिव, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन, संजीव दुबे अब संस्‍थागत वित्त तथा उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग के प्रमुख सचिव का काम नहीं देखेंगे.
प्रतीक्षारत कामिनी चौहान रतन को वित्त विभाग में सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गयी है.

 

इसी तरह, प्रतीक्षारत रेणुका कुमार को प्रमुख सचिव, महिला कल्याण बनाया गया है।

‌प्रतीक्षारत जीतेंद्र कुमार को भी अब हथकरघा एवं वस्‍त्रोद्योग विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है.

 
इस तबादले के तहत राधेमोहन को वाराणसी का नया कमिश्नर बनाया गया है वहीं, डॉ. काजल को स्वास्‍थ्‍य विभाग से हटाकर वाराणसी के बिजली विभाग का नया एमडी बनाया गया है.
प्रभात मित्तल को देवीपाटन मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है.

By Editor