दीपक आनंद

सारण के डीएम दीपक आनंद के तबादला मामले में बिहार सरकार को चुनाव आयोग ने झटका देते हुए उनके ट्रंस्फर को मंजूरी नहीं दी है. आनंद को पटना नाव हादसे का जिम्मेदार मानेत हुए ट्रांस्फर किया गया था और इसकी मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा गया था.

दीपक आनंद
दीपक आनंद

सारण में 9 मार्च को विधान परिषद के ग्रेजुएट कंस्टिच्यएंसी का चुनाव होना है और वहां 18 मार्च तक अचार संहिता लागू है. ऐसे में दीपक आनंद के तबादले के लिए आयोग की अंतिम मंजूरी आवश्यक थी. आयोग से मंजूरी नहीं मिलने के कारण अब दीपक कम से कम 18 मार्च तक अपने पद पर बने रहेंगे.

पढ़ें- नाव हादसे पर कैसी कार्रवाई, करे कोई भरे कोई

इससे पहले राज्य सरकार ने आनंद का ट्रांस्फर करते हुए हरिहर प्रसाद को वहां का डीएम बनाने का फैसला किया था.

याद रहे कि 14 जनवरी को पटना के गंगा दियारे में आयोजित मक्रसंक्रांति के पतंग उत्सव के बाद हुए भीषण नाव हादसे में 24 लोगों की जान चली गयी थी. इसके बाद पटना के डीआईजी शालीन और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. इसी जांच की रिपोर्ट के अधार पर सारण के एसडीओ और एसडीपीओ को सस्पेंड कर दिया गया था.

उधर दीपीक आनंद का तबादला स्थगित हो जाने के बाद छपरा में लोगों ने जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी.

By Editor