मोतिहारी : एक बार फिर एक साथ 521 कन्याओं के सामूहिक विवाह व निकाह का गवाह बनेंगे चंपाणवासी. मौका होगा नगदाहा सेवा समिति द्वारा सामुहिक शादियों का. 4 फरवरी को एक तरफ जहां मंडप सेजेगी और विवाह की रस्म होगी तो वहीं दूसरी तरफ निकाह भी होगा.
इंतेजारुल हक
 
रविवार को भाजपा नेता पं चन्द्रकिशोर मिश्रा के आवास पर हुई आयोजन समिति की बैठक में तैयारी की गहन समीक्षा की गयी और कई अहम निर्णय लिये गये.
 
 
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुन्ना गिरि ने कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की और कहा कि दहेज मुकत सामाज की स्थापना ही इस आयोजन का मुख्य मकसद है.
 
 
 
वर वधुओं के रजिस्ट्रेशन की बाबत चर्चा करते हुए कहा कि आयोजन में सराहनीय सहयोग करन वाले सहयोगियों को समिति सम्मानित करेगी.पांच से अधिक वर वधुवों का रजिस्ट्रेशन कराने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 50 या उससे अधिक वर का निबंधन कराने वाले समाज सेवियों को चंपारण विभूति से सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
 
 
बैठक की अध्यक्षता पंडित उगम पाण्डेय महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रो. कर्मात्मा पाण्डेय ने की जबकि मौके पर पंडित चन्द्रकिशोर मिश्रा,डा. अजय कुमार वर्मा,धर्मवीर प्रसाद,डा. अजय कुमार वर्मा आदि ने इस आयोजन की सरहाना करते हुए कहा कि एक बार फिर चंपारण में एक मिसाल बनने जा रहा है.
 
 
समाज पर भी इसका प्रभाव दिखने लगा है.मौके पर डा. ओमप्रकाश,अवधेश कुमार,राकेश ओझा,डा. खुर्शीद,अमरेन्द्र सिंह,प्रहलाद
गिरि,संजय कुमार रमण,सागर सुरज,रविश मिश्रा आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
 
 
इस अवसर पर राजन मिश्रा,विन्टी शर्मा,प्रतिभा शर्मा,सुरेश सहनी,अरूण गिरी,पियूष रंजन,रोचक झा,बब्लू श्रीवास्तव,मुन्टून श्रीवास्तव,सुबोध कुमार सिंह,मुन्ना तिवारी आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रभाष प्रताप सिंह ने किया जबकि मंच संचालन रिपूसदन तिवारी ने
किया.

By Editor