100 बीघा जमीन आवंटित करने के एवज 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए बिकानेर के एडीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार शाम रंगे रंगेहाथों पकड़ा.Indian-Curancy-Bharatiya-Paisa

भास्कर न्यूज की खबर के अनुसार  एएसपी सहीराम बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन के पवन गोयल ने 11 मार्च को ब्यूरो कार्यालय में शिकायत की थी कि रावतसर तहसील क्षेत्र में 100 बीघा जमीन आबंटन करने का मामला एडीएम हनुमानगढ़ की कोर्ट में चल रहा है.

जमीन आवंटन के एवज में एडीएम केएम दूड़िया को वह साढ़े चार लाख रु. दे चुका है. सत्यापन में मामला सही पाये जाने पर एसीबी टीम ने पवन को पांच लाख रु. देकर एडीएम के निवास पर भेजा. पवन ने एडीएम को रुपए देकर बाहर आकर टीम को इशारा कर दिय. इसके बाद एसीबी ने एडीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

घर की तलाशी में 8.5 लाख तथा बीकानेर में 55 लाख रुपए नकद मिले. बीकानेर में ही 10 लाख रु. के सोने और करीब 45,000 रु. के चांदी के जेवरात भी बरामद हुए.

By Editor