बिहार सरकार ने पीएमसीएच के विस्तार के लिए एक भव्य योजना पर काम कर रही है. और तब यहां मरीजों के बेडों की संख्या तीनगुनी बढ़ जायेगी. इस तरह 5 हजार बेड़ों का यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.

इस पूरी योजना पर तीन चरणों में काम होगा. नयी व्यवस्था के बन जाने के बाद गंगा पथवे से सीधे मरीज पीएमसीएच आ सकेंगे. गंगा पथवे गंगा नदी में बन रहा है. इससे अशोकराजपथ के भीड़ वाले इलाके से बचा जा सकेगा.

पहले चरण में इमरजेंसी समेत 1400 बेड की व्यवस्था होगी।

गंगा के किनारे स्थित काॅटेज, प्रिजनर वार्ड और नर्सिंग क्वार्टर तोड़कर वहां बहुमंजिली इमारत बनेगी. पीएमसीएच को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए गुरुवार को दूसरी रिव्यू बैठक हुई। इसमें बीएमएसआईसीएल के एमडी संजय कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. आजाद हिंद प्रसाद, पीएमसी के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्तासमेत दीगर अफसर मौजूद थे.

पीएमसीएच के प्राचार्य का कहना है कि नये भवनों के निर्माण के बाद इस अस्पताल में 5 हजार बेड हो जायेंगे. बेड़ों की संख्या के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा.

 

 

By Editor