देश के 54 आईएएस अधिकारियों ने अपनी अचल सम्पत्तियों का व्यौरा अभी तक नहीं जमा कराया है जिसके कारण उनका प्रोमोशन रुक सकता है.IAS-Logo

राज्यसभा में मंत्री वी नारायण स्वामी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

सम्पत्ति का ब्यौरा जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी.

यह ब्यौरा जमा नहीं करने वाले आईएएस अधिकारियों में सर्वाधिक संख्या अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम, छ्त्तीसगढ़ और उड़िसा कैडर के हैं. इन प्रदेशों में से हरके राज्य से छह-छह अधिकारियों ने ब्यौरा नहीं जमा किया है. जबकि मध्यप्रदेश और हरियाणा से पांच पांच अधिकारियों ने अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा नहीं जमा किया है.

इसी प्रकार आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक राज्य से तीन तीन अधिकारियों ने ब्यौरा नहीं जमा किया है.

By Editor