पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने आज बताया कि विभाग ने राज्य के छह जिले में 80 किलोमीटर की लंबाई में सड़क के जीर्णोद्धार के लिए 216.19 करोड़ रुपये व्यय की मंजूरी दी है।

श्री यादव ने बताया कि राज्य की सड़कों के चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की दिशा में विभाग की जारी श्रृंखला के तहत छह जिले में लगभग 80 किलोमीटर की लम्बाई में सड़कों के जीर्णाेद्धार के लिए 216.19 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है। उन्होंने बताया कि इसके तहत सारण, सीवान, भभुआ, पूर्णिया, भागलपुर और पटना जिले में चयनित पथों का जीर्णोद्धार होगा।

मंत्री ने कहा कि सारण जिले में बनवार चौक (गोविन्द चौक मोड़) से पहलेजा घाट पथ के लिए छह करोड़ 70 लाख रुपये, इसी जिले में मानपुर-गरखा पथ के लिए 29 करोड़, सिवान जिले में नरेन्द्रपुर-आन्दर पथ के लिए 16.02 करोड़, भभुआ जिले के जी.टी. रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग-02), डिलीखिरी से घिनहुपट्टी नुआंव पथ के लिए 23.01 करोड़, इसी जिले के भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क के राजपुर से ओरा-धरवार पथ के लिए 27.46 करोड़, पूर्णिया जिले के धमदाहा नेहरू चैक से बिहारीगंज बाडर पथ के लिए 79.06 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

By Editor