गुजरात विधान सभा चुनाव के पहले चरण में आज 89 विधान सभा क्षेत्रों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्‍न हो गया. इस बार मतदान का प्रतिशत अभी तक जारी आंकड़ों के अनुसार तीन फीसदी कम रहा और कुल 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एके ज्‍योति के अनुसार, पहली बार सभी विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का इस्‍तेमाल हुआ और सभी दिव्‍यांग वोटरों को मैप किया गया. 

नौकरशाही डेस्‍क

उन्‍होंने कहा कि 5 बजे मतदान समाप्‍त हुआ और करीब 68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. पिछले चुनाव में 71.3 फीसदी मतदान हुआ था. उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है कि अंतिम आंकड़े पिछली बार की बराबरी कर लेंगे. ईवीएम में खराबी पर ज्‍योति ने कहा, कुछ मशीनें खराब पाई गईं जिन्‍हें बदल दिया गया. ब्‍लूटूथ के जरिए ईवीएम की हैकिंग की खबरों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ब्‍लूटूथ और ईवीएम में कोई कनेक्‍शन नहीं है. ईवीएम मशीनों में ऐसा हो पाने के लिए ना तो रिसेप्‍टर्स होते हैं और न ही वायरिंग. इसलिए ऐसी खबरें गलत हैं.

गौरतलब है कि दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र की जिन 89 सीटों पर वोट डाले गए, इनमें 977 कैंडिडेट्स चुनाव मैदान में थे. 2012 गुजरात चुनाव में फर्स्ट फेज में इन सीटों पर 70.75% वोट डाले गए थे. लेकिन, इस बार ये कम रहा. 2017 के गुजरात चुनाव में फर्स्ट फेज के दौरान 68% वोट डाले गए. नरेंद्र मोदी ने 68% मतदान के लिए गुजरात के वोटर्स को बधाई दी.

 

 

 

By Editor