चार जून को लंदन ब्रिज पर वैन से आतंकी हमला किये जाने से तीन आतंकियों सहित 10 लोगों के मारे जाने की खबरों के बीच पूछा जाने लगा है कि पिछले 72 दिनों में ब्रिटेन तीन बार हमले का शिकार क्यों हुआ है?

 

बिट्रेन संसद के पास 22 मार्च को, 22 मई को मैनचेस्टर एरीना में और आज यानी कि 4 जून को लंदन में तीन जगह आतंकी हमले हो चुके हैं.  इन तीनों हमले में अब तक 38-40 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 150 लोगों के  घायल हीने की सूचा है.

 

गौरतलब है कि  जून को ब्रिटेन में आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठाये जा रहे हैं कि आतंकी वारदात में इजाफे की वजह कहीं चुनाव तो नहीं है?


22 मार्च को ब्रिटेन की संसद के पास हुए हमले में हमलावर सहित 6 लोग मारे गए थे और कम से कम 50 लोग घायल हो गए थे.  दूसरा आतंकी हमला 22 मई को ब्रिटेन के मैनचेस्टर इलाके में दो बम धमाके हुए थे. इन बम धमाकों में 22 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. धमाका मैनचेस्टर एरीना में हुआ था जहां पर गायिका अरियाना ग्रैंड का कॉन्सर्ट चल रहा था. इस बड़े आतंकी हमले में 116 लोग घायल हो गए थे.
आतंकी हमले से लंदन आज एक बार फिर दहल गया है. एक के बाद एक तीन घटनाओं ने ब्रिटेन को हिला कर रखा दिया. पहली आतंकी घटना लंदन ब्रिज पर हुई, जहां एक वैन ने पैदल चलते लोगों को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है.जबकि मेट्रोपोलिटेन पुलिस ने कथित तौर पर तीन आतंकियों को मार गिराया.

 

By Editor