स्थापना की 75वीं सालगिरह पर बिहार रेजिमेंटल सेंटर दानापुर पहुंच कर भव्य कार्यक्रम में सेनाध्यक्ष बलबीर सिंह सुहाग ने खुद को गर्वान्वित महसूस किया. जानिए इस बटालियन का इतिहास.

सेनाध्यक्ष बलबीर सुहाग ने बिहार रेजिमेंटल संटर के अफसरों को किया सम्मानित
सेनाध्यक्ष बलबीर सुहाग ने बिहार रेजिमेंटल संटर के अफसरों को किया सम्मानित

1941 में हुआ बिहार रेजिमेंट का गठन
15 सितंबर, 1941 को 11वीं व 19वीं हैदराबाद रेजिमेंट को मिलाकर जमशेदपुर में बिहार रेजिमेंट की पहली बटालियन का गठन किया गया था. और उसके बाद  1945 में आगरा में बिहार रेजिमेंटल सेंटर बना।

 

चार साल बाद यानी 2 मार्च 1949 को बिहार रेजिमेंटल सेंटर को दानापुर में स्थानांतरित किया गया. यह कदम इसलिए उठाया गया कि बिहार जैसे बड़े क्षेत्र में सेना की छावनी की जरूरत महसूस की जा रही थी.

इससे लगभग एक सौ साल पहले बिहार के जवानों की वीरगाथा देश भर में मशहूर हो चुकी थी.

 

By Editor