राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर आठ नवम्बर को बिहार के सभी जिलों में होने वाली पार्टी की रैली ऐतिहासिक होगी और इसके लिए कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।

श्री यादव ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सभी जिला अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को रैली की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आठ नवम्बर की रैली को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं रहे, इसके लिए तैयारी शुरु करने को कहा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि 18 राजनीतिक दलों ने आठ नवंबर को नोटबंदी के प्रथम वर्ष गांठ पर देश में काला दिवस मनाने और जिलों में विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस रैली मे अपनी भागीदारी बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित करें जिससे कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत संदेश जा सके।

 

श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नोटबंदी के खिलाफ लोगों को गोलबंद करे और घर- घर जाकर लोगों को इसकी सच्चाई से अवगत कराये। साथ ही वस्तु एवं सेवा कर लागू किये जाने के बाद से इससे हुए दुष्परिणाम की जानकारी भी लोगों को दें । राजद अध्यक्ष ने नोटबंदी को देश के लिये काला कानून बताया और कहा कि नोटबंदी कर लोगों को गुमराह किया गया। गरीबों को यह बताया गया कि इससे उनका भला होगा और अमीरों का काला धन बाहर आयेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि नोटबंदी से गरीब, मज़दूर, किसान, संगठित-असंगठित कामगार, छात्र, नौजवान यहां तक कि घरेलू महिलाओं को इस तुगलकी फरमान से यातना झेलनी पड़ी।

By Editor