लंदन के आठ सौ वर्षों के इतिहास में सादिक खान पहले मुसलमान हैं जो मेयर निर्वाचित हुए हैं. आखिर कौन हैं यह सादिक खान.

सादिक खान
सादिक खान

लंदन का पहला मेयर चुने जाने का गर्व हेनरी फिज एलविन डे को प्राप्त है. वह इस पद पर 1189 में आसीन हुए थे. तब से अब तक इस पद को ग्रहण करने वाले सादिक खान पहले मुस्लिम हैं.

पाकिस्तानी मूल के बस ड्राइवर के बेटे सादिक खान का जन्म लंदन में 8 अक्टूबर 1970 को हुआ था.

 

इससे पहले सादिक खान मेम्बर आफ पार्लियामेंट भी रह चुके हैं. उनकी विचारधारा सोशल डेमोक्रेट रही है. लंदन युनिवर्सिटी से कानून की डिग्री लेने वाले सादिक ने अपना करियर सोलिसिटर के बतौर शुरू की.

2008 में तत्कालीन प्रधान मंत्री गोर्डन ब्राउन ने उन्हें राज्य मंत्री बनाया था. मंत्री बनने वाले वह दूसरे पाकिस्तानी-ब्रिटिश थे.

सादिक ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2005 में की और लेबर पार्टी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े

सादिक की इस जीत से ब्रिटेन की राजधानी में कंजर्वेटिव के आठ साल के शासन के बाद लेबर सत्ता की वापसी हुई है. लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन ने औपचारिक घोषणा से पहले ट्वीट करके खान को बधाई दी.

By Editor