Adani के शेयरों में भारी गिरावट, कांग्रेस का नया पोस्टर MODANI

Adani के शेयरों में भारी गिरावट, कांग्रेस का नया पोस्टर MODANI

Adani कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भी भारी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच कांग्रेस ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें दो चेहरों को मिला कर लिखा है-MODANI।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने का बाद से अडानी ग्रुप मुश्किल में है। बीच में एक दिन के लिए अडानी के शेयर चढ़े, तो टीवी चैनलों में खूब चर्चा हुई। अब लगातार शेयर गिर रहे हैं, तो बात नहीं हो रही। सोमवार को भी Adani कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। हालत यह हो गई कि शेयर के भाव और ज्यादा न गिरें, इसलिए लोअर सक्रिट लगाना पड़ा है। इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के संबंधों को लेकर नए हमले किए हैं। पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भी भारी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच कांग्रेस ने एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें दो चेहरों को मिला कर लिखा है-MODANI।

churumuri न्यूज के अनुसार अडानी टोटल गैस : down 69.29 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी : down 64.10 प्रतिशत अडानी ट्रांसमिशन : down 59.12 प्रतिशत, अडानी एंटरप्राइजेज : down 50.44 प्रतिशत, अडानी पावर : down 43.20 प्रतिशत, अडानी विलमार : down 27.69 प्रतिशत. अडानी पोर्ट्स : down 27.42 प्रतिशत। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई, तब से अडानी ग्रुप के शेयर 70 प्रतिशत तक गिर चुके हैं। ग्रुप की कई कंपनियों पर लोअर सक्रिट लगाने पड़े हैं।

इधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के संबंधों पर हमला तेज कर दिया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें आधा चेहरा प्रधानमंत्री मोदी का है और आधा चेहरा अडानी का है। पोस्टर के नीचे लिखा मोडानी। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की भरमार देखी जा रहा है। इस बीच आस्ट्रेलिया में बैंकों के सामने प्रदर्शन हुए हैं। ये प्रदर्शन अडानी की कोयला कंपनियों को बैंक फंडिंग के खिलाफ हो रहे हैं। अडानी मामले पर दुनिया भर में भारत की किरकिरी हो रही है। इस बीच आम लोगों का पैसा डूब रहा है। लोगों की चिंता एसबीआई तथा एलआईसी को लेकर है।

वेलेंटाइन डे से पहले लाठी को पिलाया तेल, हड्डी तोड़ने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*