कश्मीर में फिर लागू हो अनुच्छेद 370:BJP के पूर्व नेता कूदे समर्थन में

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और35ए को खत्म करने की मांग का दायरा देश भर में फैलता जा रहा है. इस मांग के समर्थन में पूर्व गृहमंत्री पीए चिदम्बरम ( PA Chidambram) के बाद अब भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता व वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा भी समर्थन में कूद पड़े हैं.

यशवंत सिन्हा ने ट्विट कर कहा है कि मैं जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों की उस मांग का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 को फिर से बहाल करते हुए उसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये.

राष्‍ट्रपति की मंजूरी के साथ खत्‍म हो गयी धारा 370

यशवंत सिन्हा भाजपा की वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर उनके साथ काम कर चुके हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया था. फिलहल यशवंत सिन्हा ने अनेक पार्टियों के साथ मिल कर युनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस का गठन किया है और वह बिहार चुनाव में सक्रिय रूप से भागी दारी करने का प्रयास कर रहे है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के छह राजनीतिक दलों के नेता फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक साझा प्रस्ताव पारित कर कहा है कि राज्य में शांति तभी आयेगी जब उसे उसके विशेष राज्य के दर्जा बहाल किया जाये. इस प्रस्ताव का महबूबा मुफ्ती ने अपना जोरदार समर्थन दिया और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्लाह की तारीफ की.

उधर पीए चिदम्बरम ने इससे पहले जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि वे लोग इतिहास नहीं पढ़ते लेकिन मनगढ़त इतिहास बनाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था. इसके साथ ही राज्य के तमाम नेताओं को अरेस्ट कर लिया गया था.

By Editor