Agnipath : पुलिस ने पूछा प्रोटेस्टर्स का नाम, मिला करारा जवाब

Agnipath : पुलिस ने पूछा प्रोटेस्टर्स का नाम, मिला करारा जवाब

पुलिस पत्रकारों से ही Agnipath योजना के खिलाफ आंदोलनकारी युवकों का नाम पूछ रही है। नौकरशाही डॉट कॉम के पत्रकार पर पुलिस ने दबाव बनाया, तो मिला करारा जबाव।

नेक मोहम्मद

अग्निपथ योजना यानी सेना में कांट्रैक्ट पर बहाली के खिलाफ बिहार के युवकों ने काफी प्रतिवाद किया। अब पुलिस आंदोलनकारियों को खोज-खोज कर पकड़ रही है। नौकरशाही डॉट कॉम के इस प्रतिनिधि को भी पुलिस का फोन आया। कहा गया कि आपने आंदोलन की खबर छापी है, इसलिए आंदोलनकारियों का नाम बताइए।

पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो में रेल ट्रैक पर अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन किया था।आरपीएफ थाना, रक्सौल ने छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है। इस केस के आईओ एसके मिश्रा ने नौकरशाही डॉट कॉम के इस रिपोर्टर पर दबाव बनाया कि प्रदर्शनकारी छात्रों का नाम बताइए। नहीं बताइएगा, तो आपके ऊपर समन जारी कर देंगे। आपको कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ेगा।

इस संवाददाता ने आंदोलनकारी छात्रों का नाम बताने से दो टूक शब्दों में मना कर दिया। कहा कि यह पत्रकारिता के उसूलों के खिलाफ है। पत्रकार अपने खबर का स्रोत भी नहीं बताने को स्वतंत्र है। आईओ बार-बार इस बात का जिक्र करते रहे कि आप नाम और मोबाइल नंबर बता दीजिए। बार-बार एक ही बात कहने का अर्थ ही है कि वे दबाव बना रहे थे, लेकिन इस रिपोर्टर ने हर बार सीधा जवाब दिया कि आंदोलनकारियों का नाम वह नहीं बता सकते, भले ही आप सम्न जारी करें।

आईओ ने कहा कि उन्होंने फुटेज निकाल लिया है। आप प्रदर्शनकारियों का नाम बताइए। बार-बार इस रिपोर्टर द्वारा इनकार करने पर आईओ ने प्रलोभन भी दिया कि नाम बता दीजिए, आपको फायदा होगा। उन्होंने कहा कि आप केस में सहयोग करिए, तो इस रिपोर्टर ने कहा कि उसने न्यूज़ निकालकर दे दिया है, यही सहयोग है।

तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे, चाहे जान चली जाए : दरगाह अजमेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*